विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा, मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी.

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा, मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है. फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है जो 31 मई को खत्म हो रहा है.

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में अब तक कुल 1,73,763 मरीज सामने आए हैं, जबकि 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं वहीं 265.लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मरीज 11,264 रिकवर हुए हैं अब तक 82370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com