विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

स्ट्रेचर नहीं मिला तो एएसआई ने घायल महिला को पीठ पर उठाकर दौड़ लगाई

एएसआई संतोष सेन की कर्तव्यनिष्ठा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तारीफ की, आईजी भगवत सिंह चौहान ने संतोष सहित पांच पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

स्ट्रेचर नहीं मिला तो एएसआई ने घायल महिला को पीठ पर उठाकर दौड़ लगाई
घायल महिला को पीठ पर उठाकर अस्पताल की ओर भागते हुए एएसआई संतोष सेन.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के जबलपुर में चरगवां रोड पर घुघरी गांव के पास मंगलवार को सुबह आठ बजे एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार 35 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस कर्मी मेडिकल लेकर पहुंचे तो वहां स्ट्रेचर तक नहीं मिला. ऐसे में पुलिस कर्मियों ने पीठ व गोद में उठाकर घायलों को कैजुअल्टी तक पहुंचाया. इनमें शामिल थे 57 साल के एएसआई संतोष सेन. 

सन 2006 में नरसिंहपुर में एक बदमाश के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से संतोष सेन एक हाथ ढंग से काम नहीं करता, फिर भी जबलपुर में सड़क हादसे में घायल मज़दूरों को कंधे पर लादकर उन्होंने अस्पताल के अंदर तक  दौड़ लगा दी. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा-संतोष जी युवा पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जैसे लोग समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं. मैं उनके जज्बे को प्रणाम करता हूं. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और हार्दिक अभिनंदन करता हूं. 

वहीं बुधवार को आईजी भगवत सिंह चौहान ने एएसआई संतोष सेन सहित पांचों पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देते हुए एक-एक हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com