विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 11, 2023

MP: युवक के कंधों पर थी घर की पूरी जिम्मेदारी, सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान

पुलिस गोताखोरों की मदद से प्रवेश ठाकुर की तलाश में जुटी रही. देलाखारी चौकी प्रभारी भारती मेश्राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय प्रवेश ठाकुर का शव पानी में उतराता मिला.

Read Time: 3 mins
MP: युवक के कंधों पर थी घर की पूरी जिम्मेदारी, सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान
मां और छोटे भाई की पूरी जिम्मेदारी मृतक के कंधों पर थी

छिंदवाड़ा: सेल्फी लेने के चक्कर में अब तक न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, फिर भी युवाओं के बीच जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने का क्रेज कम नहीं हो रहा है. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां वॉटर फॉल में सेल्फी लेते समय एक युवक का पैर फिसल गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. देलाखारी चौकी प्रभारी भारती मेश्राम ने बताया कि रविवार को पिपरिया से 5 दोस्त झिंगरिया वॉटर फॉल पिकनिक मनाने आए थे. सेल्फी लेते समय 26 साल के प्रवेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह युवक का शव उतराता मिला.

l10iau08

कोचिंग से घर लौट रही छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रविवार की शाम को पिपरिया निवासी पांच लोग पिकनिक मनाने झिंगरिया वॉटर फॉल आए थे. वॉटर फॉल मे प्रवेश ठाकुर और कृष्णा सोनी सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान प्रवेश पैर फिसलने से लड़खड़ाया, उसके साथ खड़े कृष्णा ने हाथ थामने का प्रयास किया, लेकिन संभव नहीं हो पाया और प्रवेश पानी में डूब गया. वॉटर फॉल मे डूबे प्रवेश ठाकुर के दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. तमिया और देलाखारी की संयुक्त पुलिस घटना स्थल झिंगरिया वॉटर फॉल पहुंची.

s4ve4ago

अनोखा विरोध : घंटो इंतजार के बाद जब नहीं मिले कलेक्टर तो गधे को सौंप दिया ज्ञापन

पुलिस गोताखोरों की मदद से प्रवेश ठाकुर की तलाश में जुटी रही. देलाखारी चौकी प्रभारी भारती मेश्राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय प्रवेश ठाकुर का शव पानी में उतराता मिला.

473hjqgg

आगर मालवा में कई जगहों पर गेहूं खराब होने का मामला, डीएम ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

नर्मदा पुरम जिले के पिपरिया से प्रवेश ठाकुर अपने चार दोस्तों के साथ छिंदवाड़ा के झिंगरिया वॉटर फॉल घूमने आए थे. तीन बाइकों से प्रवेश ठाकुर, अजय ठाकुर, कृष्णा सोनी और 2 युवतियां रविवार की शाम को झिंगरियां वॉटर फॉल पहुंचे थे.

hoq7la88

मृतक प्रवेश ठाकुर जीवन बीमा कंपनी में एजेंट था, उसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी. उसके पिता का देहांत हो चुका है और छोटी बहन की शादी हो चुकी है. मां और छोटे भाई की पूरी जिम्मेदारी मृतक के कंधों पर थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV कॉन्क्लेव : MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पेपर लीक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा
MP: युवक के कंधों पर थी घर की पूरी जिम्मेदारी, सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Next Article
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;