
मध्य प्रदेश में चालान काटने की बात पर पुलिस से बोला-मैं मुख्यमंत्री का जीजा हूं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाहन चेकिंग पर मध्य प्रदेश में पुलिस से भिड़ा शख्स
बोला-जानते नहीं मैं मुख्यमंत्री का जीजा हूं
पुलिस उतरवा रही थी कारों से हूटर
मध्य प्रदेश के मंदसौर में नाले में बही कार, 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग भी सख्त हुआ है. पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने सड़क पर गलत तरीके से चल रहे वाहनों और हूटर लगाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई. सब कुछ ठीक चलता रहा, मगर अचानक जब दोपहर पुलिस ने एक कार को रोका तो उसमें एक व्यक्ति के साथ उतरीं महिलाएं हंगामा करने लगीं. चालान काटे जाने को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी. महिला ने पॉवर की धौंस दिखानी शुरू की.
जब मुख्यमंत्री भये जीजा तो डर काहे का! @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/PMZfQWzPZ1
— anurag dwary (@anuragdwary1) August 24, 2018
इस बीच व्यक्ति ने पुलिस से कहा-जानते नहीं मैं कौन हूं, मैं मुख्यमंत्री का जीजा हूं. इस नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया है.काफी दर तक उसकी यातायात पुलिस के सिपाहियों से नोकझोंक होती रही. अभियान के दौरान पुलिस ने हूटर लगे वाहनों की खासतौर से चेकिंग की. अवैध तरीके से हूटर लगाकर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई.
वीडियो-जब पुलिस से भिड़ा शख्स, बोला-मैं मुख्यमंत्री का जीजा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं