कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt) में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर देंगे. मंत्री के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है. मंत्री सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र बमोरी के हिनोतिया गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं कैबिनेट मंत्री नहीं बना, बल्कि बमोरी का हर आदमी, हर कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री है. आपको कोई परेशानी नहीं आएगी. कोई भी काम हो तो अधिकारी को फोन करो, जो नहीं सुने, उसके बारे में मुझे बताओ. मैंने बैठक में कह दिया है. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा तो उसे लात मारकर बाहर कर देंगे.'
@OfficeOfKNath के मंत्रीजी महेंद्र सिंह सिसोदिया कहते हुए जो भी अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करेगा उसको लात देकर बाहर कर देंगे। @INCMP @INCIndia @BJP4India @BJP4MP @shailendranrb @ajaiksaran @PrasadVKathe @sunilcredible @ndtvindia pic.twitter.com/oWbMvfYJoH
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 3, 2019
बता दें, हालही में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया द्वारा डीएम को धमकी देने का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह डीएम को धमकी देती हैं कि 'चार दिन और अलीराजपुर की रोटियां खा लीजिए, उसके बाद बोरिया बिस्तर समेटना होगा.' लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि कलेक्टर ने उन्हें बहुत परेशान किया है. विधायक की इस धमकी के बाद उसी दिन रात तक उस डीएम का तबादला कर दिया गया.
#WATCH Alirajpur: Congress MLA Kalawati Bhuria threatens to transfer District Collector. The officer was transferred later in the day #MadhyaPradesh (20.12.18) pic.twitter.com/NWf3XqGNa6
— ANI (@ANI) December 22, 2018
वहीं, हाल ही राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कथित तौर पर कहा कि 'हमारा प्रथम कार्य हमारी जाति के लिये, उसके बाद समाज के लिये और फिर सर्वसमाज के लिये है.'
अशोक गहलोत सरकार में एक मात्र महिला मंत्री ममता भूपेश अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व करती है. रविवार को 'बैरवा दिवस' पर अलवर में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता भूपेश ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब भी उनके लोगों को आवश्यकता होगी, वह मौजूद रहेंगी.' उन्होंने कहा 'जब भी हमारी आवश्यकता होगी, मैं कभी आपको पीठ नहीं दिखाउंगी. मैं यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि हमारा प्रथम कार्य हमारा हमारी जाति के लिए, उसके बाद हमारे समाज के लिए और फिर सर्व समाज के लिए, सबके लिए होगा. हमारी कोशिश रहेगी कि हम सबके लिए काम करें, सबको लाभ दे पाएं.'
VIDEO- यूपी में बीजेपी विधायक ने जेई को पीटा, केस दर्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं