देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोनावायरस (coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें कदम उठाने में लगी हैं. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बुधवार से राज्य में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act-ESMA) लागू करने की घोषणा की है. यह अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद दी. बता दें कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों के मारपीट और अभद्रता करने के भी मामले सामने आए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा- नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोनावायरस प्रकोप (COVID19 outbreak) के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून' कहा जाता है, को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है."
नागरिकों के हित को देखते हुए #COVID19outbreak के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून' कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 229 मामले सामने आए हैं जबकि इस बीमारी से राज्य में अब तक 13 लोगों की जान गई है.
कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी के साथ बढ़ रही है. अब तक देश में Covid-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है. वही मरने वालों की बात करें तो अभी तक इस वायरस ने 149 लोगों की जान ले ली है. वहीं 402 लोगों का उपचार भी हो चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौतें हुई हैं और 773 नए मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं