विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2020

मध्यप्रदेश: एक पूर्व भाजपा पार्षद की पुलिस से झड़प के बाद सीएसपी का किया गया तबादला

एक पूर्व भाजपा पार्षद की पुलिस कर्मियों से झड़प के बाद उज्जैन से एक सीएसपी का तबादला ग्वालियर कर दिया गया.

मध्यप्रदेश: एक पूर्व भाजपा पार्षद की पुलिस से झड़प के बाद सीएसपी का किया गया तबादला
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

एक पूर्व भाजपा पार्षद की पुलिस कर्मियों से झड़प के बाद उज्जैन से एक सीएसपी का तबादला ग्वालियर कर दिया गया. दरअसल, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे तो हेलीपैड से उतरते समय बीजेपी नेता ने सीएम से मिलने की कोशिश की. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चलते  एक पुलिस अधिकारी द्वारा पूर्व पार्षद ओम अग्रवाल को रोका गया. 

इसके बाद अग्रवाल की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई. बाद में अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका. घटना के वीडियो में अग्रवाल और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की नजर आ रही है. लेकिन बाद में अन्य अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें अलग किया गया. घटना के बाद सीएसपी रितु केवारे का तबादला कर दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: