
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों के शनिवार को 195 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,790 पर पहुंच गयी है. इसमें इन्दौर में 79 और भोपाल में 28 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में कोरोनावायरस ने चार और लोगों की जान ले ली. इसमें दो मरीज उज्जैन तथा इन्दौर व मंदसौर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. प्रदेश में अब तक 243 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक सबसे अधिक 99 लोग इन्दौर में मारे गये हैं. इन्दौर में कल रात से 79 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार इन्दौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार रात से भोपाल में 28 नए कोरोना रोगियों का पता चला है. इसके बाद बुरहानपुर में 27, खंडवा में 15, उज्जैन और ग्वालियर में प्रत्येक में 12, जबलपुर में सात, भिंड में चार, मंदसौर में तीन, टीकमगढ़ और बैतूल में दो-दो, तथा नीमच, मुरैना और सागर में एक-एक कोरोना मरीज पाए गए हैं.
इसके साथ शनिवार तक भोपाल में कोरोना के कुल 954 मामले हो गये हैं जबकि उज्जैन में 296, जबलपुर में 175, बुरहानपुर में 149, खंडवा में 96, मंदसौर में 60, नीमच में 50, मुरैना में 26, सागर में 18, भिंड में 16, टीकमगढ़ में पांच और बैतूल में तीन हैं. प्रदेश में कोरोनावायरस ने एक और नए जिले उमरिया में आमद दर्ज कर दी है. यहां शनिवार को कोरोना का एक मरीज पाया गया है. इस प्रकार प्रदेश में कोरोनावायरस ने 45 जिलों में दस्तक दे दी है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 243 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक इन्दौर में 99, भोपाल में 35, उज्जैन में 47, बुरहानपुर में नौ, जबलपुर, खरगोन और खंडवा में आठ-आठ, देवास में सात, मंदसौर में पांच, रायसेन और होशंगाबाद में तीन-तीन, धार में दो, तथा ग्वालियर, आगर मालवा, सागर, शाजापुर, नीमच, छिंदवाड़ा, सतना, अशोक नगर और सीहोर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इसके साथ प्रदेश में अब तक 2,315 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में 2,232 मरीज उपचाररत हैं. प्रदेश में अब तक कुल 99,677 कोरोना परीक्षण किए गये हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं