
Madhya Pradesh Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 197 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,56,214 तक पहुंच गई. राज्य में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,820 हो गई है.
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बैतूल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 614, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 227 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 22 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 90 नए मामले आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,214 संक्रमितों में से अब तक 2,50,320 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 2,074 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 315 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं