प्रतीकात्मक फोटो.
खरगोन (मध्यप्रदेश):
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात में कैशलेस इंडिया की अपील से प्रेरणा लेकर यहां एक निजी स्कूल के 10वीं एवं 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है. यह विद्यार्थी स्कूल की पढ़ाई के बाद शहर में घर-घर दस्तक देकर लोगों को स्मार्ट फोन के माध्यम से कैशलेस भुगतान की जानकारी दे रहे हैं.
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्कूल में एक हेल्प डेस्क भी कायम की है. इसमें अभिभावकों और अन्य लोगों को स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए बिजली के बिल, टेलीफोन बिल, नगर पालिका का टैक्स तथा अन्य भुगतान ई-माध्यम से करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
दो दिन पहले मोदी की मन की बात सुनने के बाद यह अभियान चलाने के लिए प्रेरित हुए 10 वीं एवं 11 वीं कक्षा के लगभग 50 विद्यार्थी स्कूल से छुट्टी होने के बाद इस अभियान पर निकल पड़ते हैं. इन बच्चों ने पूरे शहर में यह अभियान चलाने का संकल्प लिया है. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से स्कूल की फीस चेक के जरिए जमा करने की अपील भी की है.
शहर के निजी स्कूल केके कान्वेट स्कूल के हुसैन मलकापुर और परिधी राठौर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात से हमें प्रेरणा मिली. इस अभियान के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ट्रांजेक्शन एप की जानकारी लोगों को देकर हमारी कोशिश है कि इससे उनके समय की बचत हो और वे असुविधा से भी बचें.’’ स्कूल के संस्थापक लवेश राठौर ने बताया की स्कूल में हेल्प लाइन डेस्क की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से स्कूल में आने वाले अभिभावकों को कैशलेस भुगतान सुविधा की जानकारी दी जा रही है. पालकों को चेक से भुगतान करने की अपील भी की गई है.
इधर नोटबंदी के चलते परेशानी का सामना कर रहे लोगों ने स्कूली बच्चों की पहल का स्वागत किया है. मोतीपुरा के नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘बच्चों ने अच्छी पहल की है. बच्चे स्मार्ट फोन जल्दी सीख जाते हैं. इससे उन्हें लोगों को जानकारी देने में भी सुविधा होती है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्कूल में एक हेल्प डेस्क भी कायम की है. इसमें अभिभावकों और अन्य लोगों को स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए बिजली के बिल, टेलीफोन बिल, नगर पालिका का टैक्स तथा अन्य भुगतान ई-माध्यम से करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
दो दिन पहले मोदी की मन की बात सुनने के बाद यह अभियान चलाने के लिए प्रेरित हुए 10 वीं एवं 11 वीं कक्षा के लगभग 50 विद्यार्थी स्कूल से छुट्टी होने के बाद इस अभियान पर निकल पड़ते हैं. इन बच्चों ने पूरे शहर में यह अभियान चलाने का संकल्प लिया है. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से स्कूल की फीस चेक के जरिए जमा करने की अपील भी की है.
शहर के निजी स्कूल केके कान्वेट स्कूल के हुसैन मलकापुर और परिधी राठौर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात से हमें प्रेरणा मिली. इस अभियान के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ट्रांजेक्शन एप की जानकारी लोगों को देकर हमारी कोशिश है कि इससे उनके समय की बचत हो और वे असुविधा से भी बचें.’’ स्कूल के संस्थापक लवेश राठौर ने बताया की स्कूल में हेल्प लाइन डेस्क की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से स्कूल में आने वाले अभिभावकों को कैशलेस भुगतान सुविधा की जानकारी दी जा रही है. पालकों को चेक से भुगतान करने की अपील भी की गई है.
इधर नोटबंदी के चलते परेशानी का सामना कर रहे लोगों ने स्कूली बच्चों की पहल का स्वागत किया है. मोतीपुरा के नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘बच्चों ने अच्छी पहल की है. बच्चे स्मार्ट फोन जल्दी सीख जाते हैं. इससे उन्हें लोगों को जानकारी देने में भी सुविधा होती है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, खरगोन, मध्य प्रदेश, कैशलेस इंडिया, स्कूल विद्यार्थी, स्मार्ट फोन, ऐप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM Narendra Modi, Khargone, Madhya Pradesh, Cashless India, School Students, Smart Phone, Smart Phone Apps