विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

मध्य प्रदेश : खड़े कंटेनर में घुसी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश : खड़े कंटेनर में घुसी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
कार दुर्घटना के लिए प्रतीकात्मक फोटो
नीमच (मप्र): मध्य प्रदेश में नीमच के केसरपुरा के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोगों की कल देर रात मौत हो गई.

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नयागांव की ओर जा रही पजेरो स्पोर्ट्स कार फोरलेन पर केसरपुरा के नजदीक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर राजश्री ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिसके चलते छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सतेन्द्र उर्फ लक्की सिंह जादौन (27) निवासी दिल्ली, उसकी पत्नी खुशी (25),ऊषा (60), अजयपाल सिंह परिहार (50) एवं उसकी पत्नी ममता (42) निवासी भीलवाडा तथा भंवर सिंह जादौन (40) निवासी भीलवाडा के रूप में की गई है. ये सभी आपस में रिश्तेदार थे.

सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त ये अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलकर देवास से भीलवाडा कार से लौट रहे थे.

उन्होंने कहा कि हादसे में ये सभी कार में बुरी तरह से फंस गये थे. क्रेन की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इनके शवों को बाहर निकाला गया. सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सभी शवों का आज पोस्टमॉर्टम होगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: