
बच्चों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान.
भोपाल:
किसानों के नाम पर मध्यप्रदेश में नेता खेती पढ़ने विदेश जाने वाले हैं. विदेश जाने की टिकट मिलने वालों में ज्यादातर सत्ताधारी बीजेपी के नेता हैं. राज्य सरकार किसानों को खेती की उन्नत तकनीक सिखाने के लिए किसानों को स्पेन-फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, एमर्स्टडम-तेलअवीव और ब्राजील-अर्जेन्टीना में अलग-अलग 4 टीम बनाकर भेजा जा रहा है. हर टीम में 20 नाम शामिल हैं, पहली टीम मार्च 2018 में जाएगी.
मजेदार बात यह है कि इन टीमों में किसानों के नाम पर बीजेपी एमएलए, पूर्व एमएलए, बीजेपी के विभन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को किसान बनाकर फारेन टूर पर भेजा जा रहा है.
इसके पहले भी नंवबर 2016 में हॉर्टीकल्चर मिनिस्टर सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने बेटे देवेश और भतीजे कृष्णा सहित विदिशा से ही मिनिस्टर के दो और करीबी रंधीर सिंह और महेंद्र सिंह को किसानों के नाम पर हॉलेंड और नीदरलैंड का टूर करवाया था.
जबकि चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान की मंशा यह थी कि मध्य प्रदेश के किसानों को विदेश भेजकर खेती, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, पशु पालन, डेयरी विकास के साथ ही अन्य आधुनिक तकनीक सिखाई जाए. इसके लिए सीएम ने 2013-14 में मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा शुरू की थी.
इस स्कीम में विदेश जाने वाले किसानों को राज्य सरकार स्टडी टूर के लिए सब्सिडी देती है, जिसमें जनरल कैटेगरी के किसान को 50 परसेंट, एससी-एसटी कैटेगरी किसानों को 75 परसेंट और छोटे किसानों को 90 परसेंट तक यह सब्सिडी दी जाती है. कृषि विभाग के अफसरों ने इस योजना का लाभ नई तकनीक सीखने के इच्छुक लोगों को देने की बजाए बीजेपी नेताओं को देना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें इसका सियासी फायदा मिल सके.
किसानों के नाम पर 4 टीम में यह नेता शामिल
टीम नंबर 1 – ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड
- मुकाम सिंह किराड़े पूर्व विधायक कुक्षी धार
- बाबूलाल ताम्रकार पूर्व अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक विदिशा
- श्रीमती मनोरमा अग्रवाल बीजेपी व्यापारी मंडल की सह-संयोजक जिला अशोकनगर
- आशीष गुप्ता पूर्व पार्षद जिला मंदसौर
- आशुतोष शरण तिवारी बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशंगाबाद
- रामकृष्ण रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि विदिशा
- राजेश सोलंकी बीजेपी पार्षद उज्जैन
- रमेशचन्द्र सोमानी बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष इंदौर
टीम नंबर 2 ब्राजील-अर्जेन्टीना
- कल्पना पंवार महिला मंडल अध्यक्ष विदिशा
टीम नंबर 3 स्पेन-फ्रांस
- हेमंत खंडेलवाल एमएलए बैतूल
- प्रसन्न हर्णे अध्यक्ष विवेकानंद मंडल होशंगाबाद एवं पूर्व एमएलए मधुकर हर्णे का बेटा
- अनिल सोनकर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विदिशा
- जयप्रकाश जाट बीजेपी सहकारी नेता देवास
- राजेन्द्र सोनकर सदस्य दीनदयाल अंत्योदय समिति विदिशा
VIDEO: पद्मावत पर एमपी में भी हुआ विवाद
टीम नंबर 4 एमर्स्टडम-तेलअवीव
- अश्विन परिहार जिला मंत्री बीजेपी उज्जैन
- जगदीश पवार अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा राजगढ़
- नीरज भाटी महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा सीहोर
- मनोज कटारे बीजेपी नेता विदिशा
- अजय कुमार तिवारी बीजेपी नेता विदिशा
मजेदार बात यह है कि इन टीमों में किसानों के नाम पर बीजेपी एमएलए, पूर्व एमएलए, बीजेपी के विभन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को किसान बनाकर फारेन टूर पर भेजा जा रहा है.
इसके पहले भी नंवबर 2016 में हॉर्टीकल्चर मिनिस्टर सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने बेटे देवेश और भतीजे कृष्णा सहित विदिशा से ही मिनिस्टर के दो और करीबी रंधीर सिंह और महेंद्र सिंह को किसानों के नाम पर हॉलेंड और नीदरलैंड का टूर करवाया था.
जबकि चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान की मंशा यह थी कि मध्य प्रदेश के किसानों को विदेश भेजकर खेती, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, पशु पालन, डेयरी विकास के साथ ही अन्य आधुनिक तकनीक सिखाई जाए. इसके लिए सीएम ने 2013-14 में मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा शुरू की थी.
इस स्कीम में विदेश जाने वाले किसानों को राज्य सरकार स्टडी टूर के लिए सब्सिडी देती है, जिसमें जनरल कैटेगरी के किसान को 50 परसेंट, एससी-एसटी कैटेगरी किसानों को 75 परसेंट और छोटे किसानों को 90 परसेंट तक यह सब्सिडी दी जाती है. कृषि विभाग के अफसरों ने इस योजना का लाभ नई तकनीक सीखने के इच्छुक लोगों को देने की बजाए बीजेपी नेताओं को देना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें इसका सियासी फायदा मिल सके.
किसानों के नाम पर 4 टीम में यह नेता शामिल
टीम नंबर 1 – ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड
- मुकाम सिंह किराड़े पूर्व विधायक कुक्षी धार
- बाबूलाल ताम्रकार पूर्व अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक विदिशा
- श्रीमती मनोरमा अग्रवाल बीजेपी व्यापारी मंडल की सह-संयोजक जिला अशोकनगर
- आशीष गुप्ता पूर्व पार्षद जिला मंदसौर
- आशुतोष शरण तिवारी बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशंगाबाद
- रामकृष्ण रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि विदिशा
- राजेश सोलंकी बीजेपी पार्षद उज्जैन
- रमेशचन्द्र सोमानी बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष इंदौर
टीम नंबर 2 ब्राजील-अर्जेन्टीना
- कल्पना पंवार महिला मंडल अध्यक्ष विदिशा
टीम नंबर 3 स्पेन-फ्रांस
- हेमंत खंडेलवाल एमएलए बैतूल
- प्रसन्न हर्णे अध्यक्ष विवेकानंद मंडल होशंगाबाद एवं पूर्व एमएलए मधुकर हर्णे का बेटा
- अनिल सोनकर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विदिशा
- जयप्रकाश जाट बीजेपी सहकारी नेता देवास
- राजेन्द्र सोनकर सदस्य दीनदयाल अंत्योदय समिति विदिशा
VIDEO: पद्मावत पर एमपी में भी हुआ विवाद
टीम नंबर 4 एमर्स्टडम-तेलअवीव
- अश्विन परिहार जिला मंत्री बीजेपी उज्जैन
- जगदीश पवार अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा राजगढ़
- नीरज भाटी महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा सीहोर
- मनोज कटारे बीजेपी नेता विदिशा
- अजय कुमार तिवारी बीजेपी नेता विदिशा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं