विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

मध्य प्रदेश : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10,000 और सहायिका को 5,000 रुपये मानदेय मिलेगा

मध्य प्रदेश में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार रुपये प्रतिमाह, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5750 रूपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिका को 5,000 रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10,000  और सहायिका को 5,000 रुपये मानदेय मिलेगा
फाइल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार रुपये प्रतिमाह, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5750 रूपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिका को 5,000 रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5,000 रुपये, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3,250 रूपये और आंगनवाड़ी सहायिका को 2,500 रूपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महिला-बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए अतिरिक्त मानदेय राशि मंजूर की गयी है. अब आंगनवाड़ी सहायिका को 5,000 रूपये, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5,750 रूपये और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10,000 रूपये प्रति माह मानदेय मिलेगा.’’ 

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को दिया सुझाव, नाम बदल 'ये' नाम रख ले

मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने एक जनवरी 2016 के पहले के शासकीय पेंशनर्स/ परिवार पेंशनर्स को देय पेंशन/परिवार पेंशन को पुनरीक्षित करने की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि वृद्ध पेंशनर्स/परिवार पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन की सुविधा यथावत रखी गई है.पुनरीक्षित पेंशन पर सातवें वेतनमान में स्वीकृत मंहगाई राहत दी जाएगी. 

VIDEO: मध्य प्रदेश: अब CM शिवराज से नाराज हुए ब्राह्मण
पुनरीक्षित पेंशन से 4.39 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा और राज्य शासन के 850 करोड़ रूपये वार्षिक व्यय होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com