
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बालिका टीवी शो देखते-देखते फांसी के फंदे पर झूल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ईसानगर के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा, "मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है और लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह घटना कैसे घटी."
बच्चे के शव को ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, मोटरसाइकिल पर ले गया मजबूर पिता
सूत्रों ने बताया कि पनौटा गांव में रविवार देर शाम भागीरथ अहिरवार अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था, तभी उसकी 12 वर्षीय बेटी अंजली अपनी बहनों और अन्य साथियों के साथ खेल रही थी. उसने एक ऊंचे हिस्से पर डोरी बांधी और नीचे फांसी का फंदा बनाया. फांसी के फंदे तक पहुंचने के लिए अंजली ने बाल्टी का सहारा लिया.
सूत्रों ने बताया कि बाल्टी को उल्टा रखकर उसने गर्दन को फांसी के फंदे में फंसाया और उसी बीच बाल्टी खिसक गई, जिससे वह फंदे पर झूल गई और उसकी मौत हो गई.
10 रुपए के पुराने नोट को लेकर हुई बहस, सब्जी वाले ने शख्स की कर दी हत्या
ग्रामीणों ने कहा कि जब अंजली ने यह सब किया, उस समय टीवी पर किसी कार्यक्रम में फांसी के फंदे पर झूलने का दृश्य चल रहा था, जिसे उसने दोहराया और उसमें उसकी जान चली गई.
(इनपुट आईएएनएस से)
Video: गाजियाबाद की सोसायटी में गार्ड्स से मारपीट
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं