कोविड-19 के प्रकोप के चलते कुवैत में फंसे 134 भारतीय बुधवार 13 मई को इंदौर पहुंचे. इनमें से 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इंदौर पहुंचने के बाद सभी को सेना के EME सेंटर में क्वारेंटीन किया गया था. शनिवार को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, रविवार को 6 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह संख्या 24 पर पहुंच गई है. कोविड-19 से संक्रमित इन सभी 24 मरीजों को भोपाल स्थित चिरायु मेडिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही इनके साथ क्वारेंटीन हुए लोगों को भोपाल के बैरागड़ में सेना की निगरानी में रखा गया है. कुवैत से लौटे सभी भारतीयों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. साथ ही एयरपोर्ट पर उन CISF जवानों को भी होम क्वारेंटीन किया गया है जो कुवैत से इंदौर लौटे लोगों के पासपोर्ट को हैंडल कर रहे थे.
बता दें कि मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 4,977 तक पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 248 पहुंच गया है. यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन और इंदौर तथा बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
अधिकारियों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 92 नये मामले आए हैं. भोपाल में 38, उज्जैन में 33, ग्वालियर में 10 एवं देवास में चार नये मरीज मिले हैं. इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,470 हो गई है, जबकि भोपाल में 992, उज्जैन में 329, जबलपुर में 175, खरगोन में 99, धार में 96, रायसेन में 65, खंडवा में 96, बुरहानपुर में 149, मंदसौर में 60, देवास में 62, होशंगाबाद में 37, नीमच में 50, ग्वालियर में 58, बड़वानी एवं मुरैना में 29-29 और रतलाम में 28 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं