सिवनी में कामगार मजदूरों ने किया 10 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान, रखेंगे 10 मांगे

इस घेराव में प्रदेश से हजारों की संख्या में कामगार मजदूर एकत्रित होंगे और अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरा कराने की मांग रखेंगे.

सिवनी में कामगार मजदूरों ने किया 10 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान, रखेंगे 10 मांगे

मध्य प्रदेश: कामगार और मजदूर भोपाल में 10 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे. इस बात की जानकारी सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जय राज चौहान ने दी है. सिवनी में आज सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जय राज चौहान पहुंचे और वहां पर उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा कामगार मजदूरों का जो शोषण किया जा रहा है उसके खिलाफ 10 जुलाई को भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. 

इस घेराव में प्रदेश से हजारों की संख्या में कामगार मजदूर एकत्रित होंगे और अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरा कराने की मांग रखेंगे. वहीं, उन्होंने उनकी 10 सूत्री मांगों के बारे में भी जानकारी दी, जो इस प्रकार हैं... 

1 . मध्य प्रदेश की समस्त नगर पालिका में 100000 नवीन सफाई कामगारों की भर्ती की जाए. 

2. समस्त नगरीय निकायों में ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए.

3. मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए.

4. अस्वच्छ कार्यों में संलग्न रहने के कारण सीधे बीमार होते हैं, अतः जोखिम भत्ता 05000 दिया जाये. 

5. मेडिकल आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना लागू की जाए. 

6. सफाई कार्य को टेक्निकल पद घोषित किया जाए, ग्रेड पर बनाया जाए .

7. कर्मचारियों की पेंशन योजना लागू की जाए- ( OPSScheme) 

8. आउट सोर्स की व्यवस्था संपूर्ण रूप से प्रतिबंध की जाए.

9. मध्यप्रदेश में सफाई कामगारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आरक्षण निर्धारित किया जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10. नगरी निकाय द्वारा विकसित किए जाने वाले व्यवसाय कॉम्प्लेक्स में युवा शिक्षित सफाई कामगार वर्ग के लोगों की दुकान और कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता दी जाए, मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में समस्त सफाई कामगार वर्ग को कुशल ग्रेड - पे के अंतर्गत रखते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाए.