
मंदसौर आंदोलन में किसानों की मौत के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 72 घंटे के लिए सत्याग्रह शुरू किया है
किसानों की मौत के लिए शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उपवास को बताया किसानों का उपहास
टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में बुधवार शाम चार बजे से शुरू हुए कांग्रेस के 72 घंटे के सत्याग्रह के मौके पर सिंधिया ने कहा कि मंदसौर की घटना देश के लिए कलंक है. इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं.
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शांति बहाली के लिए किए गए अनिश्चितकालीन उपवास के 28 घंटे में ही खत्म होने पर सिंधिया ने चुटकी ली और कहा कि यह उपवास नहीं, बल्कि किसानों का उपहास था क्योंकि, मुख्यमंत्री ने चांदी के गिलास में पानी पीकर उपवास तोड़ा. कांग्रेसी सांसद ने राज्य और केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि देश में इन सरकारों के चलते किसान आत्महत्याएं बढ़ गई हैं.
सत्याग्रह के मंच पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सत्याग्रह शुरू होने से पहले किसानों को श्रद्घांजलि दी गई. मंच पर उन छह किसानों की तस्वीरें भी लगाई गईं, जिनकी हाल ही में मंदसौर में पुलिस कार्रवाई से मौत हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं