20 लाख रुपये के बैंक कर्ज में डूबे थे पति-पत्नी, परेशान होकर नर्मदा नदी में कूदकर जान दे दी. मृतक बम्हौरा हिनौता गांव का निवासी था. मृतक किसान का नाम धर्मेन्द्र पटेल है, जो कर्ज से परेशान था. ऐसे में उसने पत्नी संध्या पटेल के साथ नर्मदा में छलांग लगाई. आत्महत्या से पहले शख्स ने पिता के लिए एक सुसाइड नोट भी लिखा है. उसमें लिखा है- आदरणीय पिता जी, हम बहुत दुखी मन से अपनी मौत को गले लगा रहें हैं. हमारी मौत से आप बिल्कुल भी व्याकुल मत होना, बस इतना करना कि दोनों बेटों को अच्छे से पढ़ाना. अगर वो आपको परेशान करें तो सजा देने से भी पीछे नही हटना. मेरे ऊपर बहुत सारा कर्ज है, मैं चाहूं तो उस कर्ज को चुका सकता हूं पर कुछ मजबूरी है. मेरे ऊपर यूनियन बैंक का भी कर्ज है, इसके अलावा कुछ और भी बात है. हमारी आत्महत्या के बाद कोई किसी पर ये आरोप ना लगाएं कि इसके-उसके के खातिर इन्होंने आत्महत्या कर ली. हमारी मौत पर ना ही मेरे घर वाले और ना ही संध्या के घर वालों को परेशान किया जाए. पिता जी दोनों बेटों को अच्छे से पढ़ाना, आपका बेटा धर्मेंद्र और बहू संध्या…
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के भेड़ाघाट के मालकछार तट पर नदी में दो लाशें तैरती मिली. दोनों की शिनाख्त बमुरहा हिनौता गांव के धर्मेंद्र पटेल और उसकी पत्नी संध्या के रूप में हुई. परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई थी. धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ मंदिर जाने का कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. पुलिस को उसकी बाइक भेड़ाघाट के पास बरामद हुई जिसके बाद नदी में उनकी तलाश की जा रही थी. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि धर्मेंद्र के ऊपर 20 लाख रुपए का कर्ज हो गया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था और कर्जदार तगादा दे देकर उसे परेशान कर रहे थे. जिस कारण पति-पत्नी दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.
संपन्न किसान था धर्मेंद्र
स्थानीय लोगों को धर्मेंद्र द्वारा कर्ज के चलते आत्महत्या करने की बात गले नहीं उतर रही है. दरअसल धर्मेंद्र क्षेत्र के संपन्न किसानों में से था, उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है. यही कारण है कि लोगों को महज 20 लाख के कर्ज के चलते उसका पत्नी संग यह कदम उठाने की बात अचरज में डाल रही है.
बच्चों के सर से उठा मां-बाप का साया
धर्मेंद्र और संध्या के दो बेटे हैं, बड़े बेटे की उम्र 16 और छोटे बेटे की उम्र 14 साल है. बूढ़े पिता भी बेटा-बहू के आसरे थे. अब उनके सामने कई सारे सवाल और जिम्मेदारियां आकर खड़े हो गए हैं. उधर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. सुसाइड नोट में भी धर्मेंद्र ने जिक्र किया है कि इस कदम के पीछे कर्जे के अलावा और भी कई कारण हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं