विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2018

मध्यप्रदेश : सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की मौत 

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक एसयूवी कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी.

मध्यप्रदेश : सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की मौत 
प्रतीकात्मक फोटो.
हरदा (मप्र): मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक एसयूवी कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो हरदा और तीन होशंगाबाद जिले के रहने वाले थे.

टिमरनी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एस के गेहलोद ने बताया कि जिले के बैतूल-टेमागांव मार्ग पर ग्राम डोलरिया के पास जायलो कार ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे एक मोटरसाइकिल पर सवार हरदा निवासी जान मोहम्मद (56), खलील खान (60) और दूसरी बाईक पर देवी सिंह (22) निवासी बिजवानी थाना सिवनी मालवा, राकेश उइके (32) निवासी टीटीनगर थाना सिवनीमालवा और उसकी पत्नी प्रमिला बाई (32) की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि सिवनी मालवा के रहने वाले एक परिवार के तीनों लोग किसी शादी समारोह से लौट कर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी उनका वाहन सामने से आ रहे वाहन से टकरा गया और इस हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिए. पुलिस ने जायलो कार को जब्त कर उसके चालक को सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: