विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

गुस्साए किसानों ने मवेशियों को नगर परिषद के कार्यालय में बंद किया, सीढ़ी लगाकर उतरे सीएमओ

मध्य प्रदेश के हरदा जिले की नगर पंचायत खिरकिया में आवारा मवेशियों को लेकर नगर परिषद की लचर कार्यशैली से नाराज 2 किसानों ने मवेशियों को नगर परिषद कार्यालय में ले जाकर बाहर से ताला बंद कर दिया.

गुस्साए किसानों ने मवेशियों को नगर परिषद के कार्यालय में बंद किया, सीढ़ी लगाकर उतरे सीएमओ
नगर परिषद के सीएमओ को सीढ़ी लगाकर उतारना पड़ा
भोपाल:

मध्य प्रदेश के हरदा जिले की नगर पंचायत खिरकिया में आवारा मवेशियों को लेकर नगर परिषद की लचर कार्यशैली से नाराज 2 किसानों ने मवेशियों को नगर परिषद कार्यालय में ले जाकर बाहर से ताला बंद कर दिया. किसानों के इस कदम से कार्यालय में हड़कंप मच गया. नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ आत्माराम सावरे को भवन की दूसरी मंजिल से सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू करके निकाला गया. मामला यहीं नहीं रुका सीएमओ द्वारा छीपाबड थाने में पहुंचकर दोनों किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी.

झारखंड: पाकुड़ में तस्करी के दर्जनों मवेशी जब्त, एक गिरफ्तार 

सीएमओ आत्माराम सावरे की शिकायत पर 2 किसानों पर मामला दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता आक्रमक हो गए और बड़ी संख्या में छिपाबड़ और थाने में पहुंचे और परिषद की कार्यशैली पर ऐतराज जताया.

MP के इस गांव में मुफ्त में मिलता है दूध और दही, हज़ारों लोग रोज़ाना पेटभर कर पीते हैं दूध

दोनों किसानों के हस्ताक्षरित आवेदन भी थाने में सौंपे गए जिसमें बताया गया कि मवेशी शहर से लगे उनके खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे जिसकी शिकायत खिरकिया नगर परिषद को की जा रही थी. पूर्व में 100 डायल में भी यह शिकायत दर्ज कराई गई थी. आज जब फिर मवेशी खेतों में पहुंचे तो उन्हें घेरकर खिरकिया कांजी हाउस लेकर पहुंचे लेकिन वह बंद मिला खिरकिया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो सीएमओ नाराज हो गए और गाली देने लगे और कहने लगे कि तुम पर मामला दर्ज करा दूंगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com