विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलवादियों को ढेर किया

बीजापुर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, इलाके में तलाशी अभियान जारी

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलवादियों को ढेर किया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए.इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है.

मौके से नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में यह मुठभेड़ हुई. DRG और STF के जवानों ने इस संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों से मुकाबला किया.

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के अनुसार मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे भैरामगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल वाले इलाके में हुई. उस वक्त विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सलवाद विरोधी अभियान चला रही थी.    

छत्तीसगढ़: ITBP के जवानों को बड़ी सफलता, ऑपरेशन के दौरान राइफल और नक्सली सामग्री बरामद

पुलिस ने बताया कि अभी तक नक्सलवादियों के 10 शव मिले हैं. मौके से 11 हथियार भी मिले हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.

VIDEO : बीजापुर में नक्सलियों ने किया हमला

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: