मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शख्स की नर्मदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, मनोज ड्राइवर था और आगर का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, मनोज अपने एक साथी के साथ पूना से इटावा जा रहा था. दोनों नहाने के लिए रास्ते में रुके थे. धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खलघाट के समीप साला घाट पर यह घटना हुई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आसपास रहने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
मनोज के साथी धीरेंद्र ने बताया कि मृतक मनोज और वो पूना से इटावा जा रहे थे. इसी दौरान दोनों नर्मदा नदी में स्नान के लिए साला घाट पर पहुंचे. वहीं अचानक नहाते वक्त मनोज गहरे पानी में चला गया और डूब गया. धीरेंद्र ने बताया कि मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सैनिक दिनेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शव को तलाश किया गया और उसे पानी से बाहर निकाला गया. इस दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर शव को पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें :
* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्जे से कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
* बालाघाट : ...जब एएसपी विनोद मीणा शिक्षक की भूमिका में आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं