विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने इस मामले में भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने इस मामले में भेजा नोटिस
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उच्चतम न्यायालय ने डॉक्टर पुनीत गुप्ता के एक सरकारी अस्पताल का अधीक्षक रहते हुई कथित अनियमितताओं के मामले में उच्च न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर उन्हें नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने इस मामले में राज्य की अपील पर पुनीत से जवाब मांगा है. पुनीत पर रायपुर के डीकेएस सरकारी अस्पताल का अधीक्षक रहते कथित रूप से वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है. अस्पताल के मौजूदा अधीक्षक की ओर से दायर प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गुप्ता ने अपने कार्यकाल में मशीनें खरीदने, निविदाओं के आवंटन और नियुक्तियों में कई अनियमितताएं बरत कर अपने कार्यालय और पद का दुरुपयोग किया है.  

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद के ठिकाने पर पुलिस का छापा

राज्य की ओर से शीर्ष अदालत में दायर अपील में कहा गया है प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी गुप्ता हिरासत में नहीं लिये गए और उन्होंने अग्रिम जमानत के लिये सीधे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में डॉ पुनीत गुप्ता के रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां उनके निवास से ही लगा डॉ पुनीत गुप्ता के पिता डॉ जीबी गुप्ता द्वारा संचालित जीबी अस्पताल भी है. पुलिस ने यहां दस्तावेजों की जांच की. बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में दर्ज हुई है. (इनपुट- भाषा से भी)

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पर 50 करोड़ के घोटाले का आरोप, दर्ज हुआ केस 

वीडियो- छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com