विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2023

राहुल गांधी को लेकर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद शाजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

गुजरात हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम वाले मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाजापुर में जमकर प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी को लेकर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद शाजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
शाजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
शाजापुर:

मोदी सरनेम वाले मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गुजरात हाईकोर्ट द्वारा आज पुनर्विचार याचिका खारिज करने के मामले में शाजापुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. शहर के ट्रैफिक पॉइंट चौराहे पर हाथों में झंडे और राहुल गांधी की फोटो लिए इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन करने वाले इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कुछ सालों से राहुल गांधी की आवाज को सुनियोजित ढंग से दबाने की कोशिश की जा रही है.

 सागर: धान खरीद घोटाले में फरार 5 में से 3 आरोपी गिरफ्तार


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मानहानि से जुड़े लाखों मुकदमे अदालतों में पेंडिंग हैं फिर भी राहुल गांधी के मामले में महज कुछ महीनों के अंदर फैसला आ गया लेकिन राहुल गांधी के पक्ष में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा है.

शहर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जरूर राहत मिलेगी. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: