विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

छत्तीसगढ़ : भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में दो नक्सली गिरफ्तार

नौ अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के तात्कालिक विधायक भीमा मंडावी व उनके चार सुरक्षाबलों की आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी

छत्तीसगढ़ : भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में दो नक्सली गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम भीमा ताती और मड़काराम ताती बताया जा रहा है. वे दंतेवाड़ा जिले के टिकनपाल के निवासी हैं. 

इन दोनों नक्सलियों को NIA ने एनआईए की विशेष न्यायाधीश सुमन इक्का के कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह की रिमांड पूछताछ के लिए मांगी पर विशेष न्यायाधीश ने केवल 5 दिनों की रिमांड दी.  

नौ अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के तात्कालिक विधायक भीमा मंडावी व उनके चार सुरक्षाबलों की आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. मामले की जांच 17 मार्च को NIA को सौंपी गई थी. इसमें यह पहली गिरफ्तारी की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com