कोंडागांव जिले छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 41 वीं बटालियन आइटीबीपी ने घने जंगलों से नक्सलियों के हथियार और अन्य साजो सामान बरामद किया है.
गर्दापाल के घने जंगलों एवं पहाड़ियों में नक्सलियों ने बरसात से बचाने के लिए हथियार एवं नक्सल संबंधित सामग्री को 500 लीटर के खाली सिंटेक्स टैंक में छुपाकर रखा था. इसमें एक पिस्टल, एक मैगजीन, आईईडी के उपयोग में लाया जाने वाला बारूद गन पाउडर दो किलोग्राम, नक्सल साहित्य संबंधी 17 पुस्तिकाएं, नक्सल वर्दी, एम्युनिशन पाउच, बिजली का तार 20 मीटर एवं अन्य नक्सली उपयोग में आने वाली सामग्री बरामद हुई है.
जिला कोंडागांव में आइटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने पहले भी नक्सलियों के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी करके नक्सलियों की हिंसा फैलाने वाली सामग्रियों की बरामदगी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं