विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत
प्रतीकात्मक फोटो
रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज एक एसयूवी और एक ट्रक में टक्कर होने से कार में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. कुरूद थाने के प्रभारी आशीर्वाद राहतगांवकर ने बताया कि यह घटना रायपुर धमतरी मार्ग पर कुरूद थाना क्षेत्र के तहत मुले गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित पिकनिक मनाने जा रहे थे.

उन्होंने कहा कि शुरूआती सूचना के अनुसार, एक कोचिंग सेंटर के छात्र अपने शिक्षक एवं परिवार के साथ एसयूवी में पिकनिक के लिए धमतरी जिले के मुरूमसिली बांध पर जा रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि जब उनकी कार मुले मोड़ पर पहुंची तो यह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिससे चालक सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. पीड़ितों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ समाचार, धमतरी जिले के समाचार, सड़क हादसे में पांच की मौत, Road Accident, Road Accident In Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Dhamtari District News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com