फाइल फोटो
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. ये मुठभेड़ नुलकातुंग गांव के करीब गोलापल्ली और कोंटा के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने बताया की देर रात मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान ही माओवादियों से टीम की मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि गोलापल्ली-कोंटा के बीच 200 की तादाद में माओवादी डेरा डाले हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस पार्टी को 16 विदेश हथियार भी बरामद हुए हैं.
73 साल पहले हिरोशिमा पर अमेरिका ने गिराया था 'लिटिल बॉय' परमाणु बम, लाखों लोगों ने गवाई थी जान
सूत्रों के मुताबिक 28 जुलाई से शहीद सप्ताह शुरू हुआ था. तब से सुकमा के गोलापल्ली और कोंटा इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां तेज होती जा रही थी. सोमवार सुबह लगभग 7 बजे इनकाउंटर शुरू हुआ. करीब 40 मिनट ऑपरेशन चला था. कई माओवादी भाग गए थे. बाद में जब सुरक्षा बलों ने सर्च किया, तब माओवादियों की 14 बॉडी रिकवर की गई है.
VIDEO: 15 अगस्त से पहले बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश
डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने बताया की देर रात मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान ही माओवादियों से टीम की मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि गोलापल्ली-कोंटा के बीच 200 की तादाद में माओवादी डेरा डाले हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस पार्टी को 16 विदेश हथियार भी बरामद हुए हैं.
73 साल पहले हिरोशिमा पर अमेरिका ने गिराया था 'लिटिल बॉय' परमाणु बम, लाखों लोगों ने गवाई थी जान
सूत्रों के मुताबिक 28 जुलाई से शहीद सप्ताह शुरू हुआ था. तब से सुकमा के गोलापल्ली और कोंटा इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां तेज होती जा रही थी. सोमवार सुबह लगभग 7 बजे इनकाउंटर शुरू हुआ. करीब 40 मिनट ऑपरेशन चला था. कई माओवादी भाग गए थे. बाद में जब सुरक्षा बलों ने सर्च किया, तब माओवादियों की 14 बॉडी रिकवर की गई है.
VIDEO: 15 अगस्त से पहले बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं