विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों से पुलिस की मुठभेड़, दो जवान शहीद, छह घायल

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेज्जी और एलारमडगु गांव के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हांडा और मुकेश कड़ती शहीद हो गए हैं तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों से पुलिस की मुठभेड़, दो जवान शहीद, छह घायल
पुलिस और नक्सालियों के मध्य दो घंटे से ज्यादा समय तक गोलीबारी हुई
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा छह अन्य घायल हो गये हैं. दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेज्जी और एलारमडगु गांव के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हांडा और मुकेश कड़ती शहीद हो गए हैं तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि एनकाऊंटर ख़त्म हो गया है, सर्च जारी है. डीआईजी सुंदर राज ने कहा है कि नक्सलियों में कई मारे गये हैं लेकिन जबतक सर्च पर गये जवान वापस नहीं लौटते, संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती. पुलिस के अनुसर खूंखार नक्सली हिड़मा की बटालियन नंबर-1 से मुठभेड़ हुई है. सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया था. नक्सली घात लगाकर बैठे थे जिसमें पुलिस के जवान फंस गये. जो जवान शहीद हुए उनके नाम हैं सहायक आरक्षक मड़कम हंदा और मुकेश कडती. जो छह जवान घायल हुए हैं, उनके नाम हैं - सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम, रूप सिंह पोयाम और सोढ़ी बच्चा. घायल जवानों को रायपुर रामकृष्ण अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.

सुंदरराज ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब भेज्जी और एलारमड़गु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस और नक्सालियों के मध्य दो घंटे से ज्यादा समय तक गोलीबारी हुई.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बुर्कापाल हमले से जुड़े 34 नक्सली आए पुलिस की गिरफ्त में

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया तथा शवों और घायल जवानों को बाहर निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों में दो एसटीएफ के तथा चार डीआरजी के जवान शामिल हैं.

पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि एक अन्य घटना में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी है तथा मुंशी की हत्या कर दी है. सुंदरराज ने बताया कि भेज्जी और एलारमड़गु गांव के मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. नक्सलियों ने यहां मुंशी अनिल कुमार की हत्या कर दी है तथा वाहनों में आग लगा दी है. पुलिस दल मामले की जांच कर रहा है. घटना की जानकारी ली जा रही है.

VIDEO: बस्‍तर में तैनात CRPF की पहली महिला अधिकारी, लड़कियों के लिए बनीं प्रेरणा


(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com