विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

कोरोनावायरस के संदिग्ध होने के बावजूद कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर एक पत्रकार पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के आरोप में थाना श्यामला हिल्स ने मामला दर्ज किया.

कोरोनावायरस के संदिग्ध होने के बावजूद कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज
सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर पत्रकार पर मामला दर्ज
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर एक पत्रकार पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के आरोप में थाना श्यामला हिल्स ने मामला दर्ज किया. आरोपी केके सक्सेना के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार केके सक्सेना के खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में धारा 188, 269, 270 में केस दर्ज किया गया है. उन पर शासकीय आदेशों के उल्लंघन का आरोप है.

केके सक्सेना की लंदन से लौटी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. दोनों एम्स में भर्ती हैं. बता दें कि लंदन से लौटी बेटी के कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध होने के बावजूद कमलनाथ के बतौर मुख्यमंत्री अंतिम संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: