विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2019

बीजेपी विधायक ने दी धमकी- अगर मृत गायों के मालिकों को मुआवजा नहीं दिया तो फेंकेंगे पत्थर

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव पर अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगे हैं.

बीजेपी विधायक ने दी धमकी- अगर मृत गायों के मालिकों को मुआवजा नहीं दिया तो फेंकेंगे पत्थर
गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को दी धमकी
कहा- मृत गायों के मालिकों को मुआवजा नहीं दिया तो फेंकेंगे पत्थर
जानवरों की मौत उस वक्त हुई जब वह जंगली क्षेत्र में चर रहे थे
मध्यप्रदेश:

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) पर अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगे हैं. दरअसल सागर जिले के कडता गांव में गायों के एक झुंड की करंट लगने से मौत हो गयी थी जिसके बाद भार्गव ने मारे गए मवेशियों के मालिकों के लिए मुआवजे की मांग की और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को चेतावनी दी. एएनआई के एक वीडियो के मुताबिक, 'रेहली के विधायक गोपाल भार्गव घटना की जिम्मेदारी ना लेने की वजह से अधिकारियों को फोन पर धमकाते हुए दिख रहे थे.' भार्गव ने कहा, 'इसकी देखरेख करना आपका काम था. हम चाहते हैं कि आप गायों के मालिकों को मुआवजा दें वर्ना हम प्रदर्शन करेंगे और इलेक्ट्रिसिटी बिल्डिंग पर पत्थर फेंकेंगे.'

मध्य प्रदेश विधानसभा में BJP नेता गोपाल भार्गव बोले- हमारे नंबर-1 और नंबर-2 कह देंगे तो एक दिन भी नहीं चलेगी ये सरकार

सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर जानवरों की मौत उस वक्त हुई जब वह जंगली क्षेत्र में चर रहे थे. झुंड ने तार पर पैर रख दिया था. करंट लगने की वजह से उनकी मौत हुई.

वीडियो: अरुण जेटली के निधन पर किसने क्या कहा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: