पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Bilaspur Bus Accident: जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) की सभा में शामिल होने के लिए बस सवार यात्री अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे. इस दौरान बेलतरा के पास हाइवे में खड़ी हाइवा को तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Bilaspur Bus Accident: इस सड़क हादसे के सभी घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.

बिलासपुर:

Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर जिले में यात्री बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. तेज रफ्तार बस ने हाईवे में खड़े हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मारा है, जिसमें बस सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में घायल 6 में से 3 की हालत नाजुक है.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) की रैली में शामिल होने के लिए बस सवार यात्री अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे. यह सड़क हादसा तड़के हुआ ,जब बस अम्बिकापुर से रवाना बेलतरा पहुंची थी. इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में खड़ी हाइवा को तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.

यह टक्कर इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सड़क हादसे के सभी घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. इधर तेज बारिश व बस चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. बस दुर्घटना (Bus Accident) में जिन लोगों की मौत हुई है, वे जमदेई विश्रामपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.