विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2018

भोपाल : मूक बधिर बच्चों ने हॉस्टल संचालक पर लगाया यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप, गिरफ्तार

भोपाल में एक बार फिर अनाथ मूक बधिर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. 

भोपाल : मूक बधिर बच्चों ने हॉस्टल संचालक पर लगाया यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप, गिरफ्तार
हॉस्टल संचालक पर पर तीन बच्चों की हत्या का भी आरोप है.
भोपाल:

भोपाल में एक बार फिर अनाथ मूक बधिर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मूक बधिर बच्चों और उनकी इंटरप्रेटर ने 70 वर्षीय हॉस्टल संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही तीन बच्चों की हत्या का भी आरोप है. संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुल 4 हॉस्टल संचालित करता है. यहां रहने वाली मूक बधिर लड़कियों और लड़कों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. बताया यह भी जा रहा है कि फरवरी 2017 में पहली बार एक पीड़ित मूक बधिर लड़की ने लोगों की मदद से होशंगाबाद कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी,  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. मामले में अलग-अलग धाराओं में कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई है. 

यह भी पढ़ें : भोपाल हॉस्टल रेपकांड : 'मुझे जबरदस्ती पॉर्न फिल्म दिखाई जाती थी और 6 महीने तक रेप किया गया'

जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में साल 2003 से लड़के-लड़कियां रह रही हैं. वर्तमान में यहां 42 लड़के और 58 लड़कियां हैं. हॉस्टल को पिछले 15 वर्षों से सरकारी अनुदान भी मिल रहा है. आरोपी हॉस्टल संचालक सेना से रिटायर है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में कुल 4 टीचर हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों से कोई वार्डन नहीं है. दूसरी तरफ, इस मामले में सोशल जस्टिस विभाग के निदेशक कृष्ण मोहन तिवारी का कहना है कि कुछ मूक बधिर बच्चे अपने इंटरप्रेटर के साथ हमारे ऑफिस आये थे. उन्होंने हॉस्टल संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और पत्र सौंपा है. हम पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र लिख रहे हैं.  आपको बता दें कि पिछले दिनों भी भोपाल में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था. 

यह भी पढ़ें : भोपाल हॉस्टल बलात्कार कांड : आरोपी अश्विनी शर्मा को सरकार ने दो साल में दिए छह लाख रुपये  

VIDEO : हॉस्टल संचालक पर रेप का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com