भोपाल में बालिकाओं के लिए संचालित एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को महिला प्रशासक पर कठोर दंड देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और स्कूल के फर्नीचर तथा अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद अधिकारियों ने प्रशासक को पद से हटा दिया.
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एनके अहिरवार ने पुष्टि की कि विद्यालय की देखरेख राज्य मुक्त विद्यालय द्वारा की जाती है, तथा सेना की पूव कैप्टन वर्षा झा प्रशासन का प्रबंधन करती हैं. उन्होंने कहा कि हंगामे के बाद झा को उनके पद से हटा दिया गया है. छात्राओं ने दावा किया कि विद्यालय में देरी से पहुंचने के कारण उन्हें अनुचित दंड दिया गया.
इस बीच, भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दावा किया कि छात्राओं से देर से आने पर कचरा हटाने, घास काटने और पत्थर हटाने के लिए कहा गया.उन्होंने ‘एक्स' पर दावा किया कि स्कूल में शौचालय गंदे हैं और छात्राओं को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है.
बहरहाल, छात्राओं द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार और स्कूल में सुविधाओं की खराब स्थिति के आरोपों की जांच की जा रही है.अहिरवार ने आश्वासन दिया कि निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10-15 मिनट देरी से आने पर स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें दी गई सजा से छात्राएं नाराज थीं और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा, 'छात्राओं को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि वर्षा झा का व्यवहार उनके प्रति अच्छा नहीं था. ऐसा लगता है कि वह उनसे बहुत सख्ती से पेश आती थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं