
मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर उपचुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य सरकार में पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ धार जिले के बदनावर पुलिस में धारा 188 ओर 51 तहत मामला दर्ज किया तो पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ थाने गिरफ्तारी देने पहुंच गए.
कल धार जिले के बदनावर विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे इस दौरान सिंघार ने बिना अनुमति के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से समस्याएं जानी थी. साथ ही कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली थी बदनावर से विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में यहां पर अब आगामी समय में उपचुनाव होना है संगठन के कहने पर उमंग सिंगार कार्यकर्ताओं और लोगों की नब्ज टटोलने के लिए बदनावर पहुंचे थे.
यहां के कई गांव का उन्होंने दौरा किया था इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे . भाजपा नेता द्वारा शिकायत पर उमंग सिंघार सहित 32 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का ओर सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की धारा में मामला दर्ज किया. पूर्व मंत्री उमंग सिंगार अपने समर्थकों के साथ बदनावर थाने पहुंचे और गिरफ्तारी देने की बात कही.
इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की थी. पुलिस ने उमंग सिंघार सहित 27 लोगों को नोटिस देकर रवाना कर दिया. पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि वह क्षेत्र के किसानों और मजदूरों की समस्या जानने के लिए गए थे. क्षेत्र के लोगों का कहना था कि उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही. किसानों का कहना था कि उन्हें परेशानी हो रही है. गेहूं की तुलाई नहीं हो रही ऐसे में जनता की समस्या सुनना जनप्रतिनिधि का काम है और भाजपा के नेताओं के कहने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया वह डरने वाले नहीं है.
थाना प्रभारी बदनावर ने बताया कि कांग्रेस के गंधवानी विधायक उमंग सिंघार और अन्य लोगों के द्वारा कल बिना अनुमति के वाहनों के काफिले के साथ कई गांवों का दौरा किया गया, रैली निकाली गई. जो कि धारा 144 का उल्लंघन है साथ ही कोरोनावायरस चलते भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. जिसके तहत शिकायत पर कार्रवाई की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं