विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2023

DSP के पद पर कार्यरत मुरैना के अजय गुप्ता को मिली भारतीय वन सेवा एग्जाम में पांचवीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा परिणाम में अजय गुप्ता को भारतीय वन सेवा की श्रेणी में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है.

DSP के पद पर कार्यरत मुरैना के अजय गुप्ता को मिली भारतीय वन सेवा एग्जाम में पांचवीं रैंक

मुरैना: मध्यप्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक अजाक सतना के पद पर पदस्थ अजय गुप्ता ने चम्बलांचल को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा परिणाम में अजय गुप्ता को भारतीय वन सेवा की श्रेणी में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है. विदित हो कि मुरैना जिले की पोरसा तहसील मुख्यालय पर निवासरत चन्द्रप्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती पुष्पादेवी गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता देश की सबसे बड़ी सेवा भारतीय प्रशासनिक, पुलिस, विदेश, वन सेवा में अपनी पदस्थापना के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे थे.

बता दें कि बीते माह एमपीपीएससी की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पाने वाले अजय ने अपनी इच्छा को पूरा कर लिया है और वह वन सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. 

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 24 लोग घायल

अजय गुप्ता ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तीसरी बार दी गई परीक्षा में मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया. वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भारतीय वन सेवा के लिए चयनित हुए हैं. चम्बलांचल को गौरवान्वित करने वाले अजय गुप्ता को एक बार फिर मिली सफलता पर उनके मित्र, परिजन बधाई दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com