विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

मध्य प्रदेशः ट्रेन में एसिड अटैक से 50 प्रतिशत झुलस गई युवती, बगल बैठे 3 यात्री भी जख्मी

मध्य प्रदेश के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन मे यात्रा कर रही युवती पर एक अज्ञात शख्स एसिड फेंक कर फरार हो गया.

मध्य प्रदेशः ट्रेन में एसिड अटैक से 50 प्रतिशत झुलस गई युवती, बगल बैठे 3 यात्री भी जख्मी
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में किया गया है.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन मे यात्रा कर रही युवती पर एक अज्ञात शख्स एसिड फेंक कर फरार हो गया. जिला पुलिस की सूचना पर रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से पीड़ित को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसिड से 50 प्रतिशत जल चुकी युवती का उपचार जारी है.अम्बिकापुर की रहने वाली केसर यादव अपनी बेटी रोमा के साथ ट्रेन से जबलपुर शादी में शामिल होने जा रही थी, केसर यादव के मुताबिक ट्रेन में ही एक युवक बहुत दूर से उसे घूर रहा था, लेकिन कटनी साउथ स्टेशन में पहुंचते ही अज्ञात शख्स ने तेजाब से भरे बोतल को रोमा के ऊपर डाल दिया और फरार हो गया, एसिड अटैक से वहां बैठे 3 और लोगों पर भी असर हुआ है, जिन्हें जबलपुर  में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. पीड़ित के साथ उसकी मां पर भी एसिड के छींटे पड़े है,  पुलिस ने सूचना मिलते ही पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

वीडियो- यूपी के बुलंदशहर में रेप पीड़िता पर बलात्कार के आरोपियों ने फेंका एसिड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com