विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

मध्य प्रदेश के कटनी में ट्रक ने 2 ऑटो को मारी टक्कर, 8 की मौत और 4 गंभीर घायल

घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं आसपास के गामीणों ने नाराज होकर हाईवे पर जाम कर दिया.

मध्य प्रदेश के कटनी में ट्रक ने 2 ऑटो को मारी टक्कर, 8 की मौत और 4 गंभीर घायल
घटना के बाद ऑटो की तस्वीर
भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी में मझगवां गांव के कटनी-उमरिया हाईवे (एनएच-78) पर अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी है. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया हैं और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

तेज रफ्तार के कहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्रों की ली जान

बड़वारा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ. घटना में ऑटोरिक्शा में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये.  उन्होंने बताया कि कटनी के कलेक्टर केवीएस चौधरी और एसपी अतुल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. घायलों को निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया है.​

वीडियो : बाइक सवारों को स्कार्पियों ने रौंदा
उन्होंने बताया कि दोनों ऑटोरिक्शा मछगवां से कटनी की ओर आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com