विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र : कांग्रेस के नेताओं ने लहसुन की बोरियां लेकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि “आदरणीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री जी. आपने 2020 किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था. हाल ही में कृषि मंत्री ने दावा किया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां आय दोगुनी हो गई. मैं और मेरे साथी विधानसभा में लहसुन लेकर आपके पास आ रहे हैं. कृपया हमें लागत मूल्य ही दिलवाने की कृपा करें.”

मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र : कांग्रेस के नेताओं ने लहसुन की बोरियां लेकर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में हंगामा

मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 13 सितंबर मंगलवार से शुरू हो गया. 17 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. विधानसभा के सामने कांग्रेस नेताओं ने लहसुन लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने लहसुन की बोरियों को विधानसभा के गेट पर फेंक दिया और सरकार पर जमकर आरोप लगाए.

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि “आदरणीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री जी. आपने 2020 किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था. हाल ही में कृषि मंत्री ने दावा किया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां आय दोगुनी हो गई. मैं और मेरे साथी विधानसभा में लहसुन लेकर आपके पास आ रहे हैं. कृपया हमें लागत मूल्य ही दिलवाने की कृपा करें.”

मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को श्योपुर (कूनो पालपुर) दौरे के चलते सत्र एक दिन पहले यानी 16 को खत्म हो सकता है. इसकी वजह यह कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कुछ मंत्री कूनो में रहेंगे. मॉनसून सत्र पहले 25 जुलाई से प्रस्तावित था, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के चलते इसे आगे कर 13 सितंबर से करने का निर्णय लिया गया था. इसमें 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा.

ये Video भी देखें : रेलवे की कमाई में फिर से होने लगी बढ़ोतरी, 5 महीनों में 38 फीसदी मुनाफा बढ़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com