
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में नवजात गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के विदिशा में पिछले महिने 24 बच्चों की मौत
शहडोल के अस्पताल में 36 बच्चों की मौत हो चुकी है
यूपी में दो महिने के अंदर एक हजार से अधिक बच्चों की मौत
पढ़ें: फर्रुखाबाद : सरकारी हॉस्पिटल में 1 महीने में 49 बच्चों की मौत, DM, CMO, CMS हटाए गए
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किए गए 96 शिशुओं में से अगस्त में 24 शिशुओं की मौत हुई. इनके कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त होने की बात कही जा रही है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय खरे ने बताया कि यह बात सही है कि अगस्त माह में एसएनसीयू में भर्ती किए गए बच्चों की संख्या पिछले महीनों के मुकाबले ज्यादा थी. हालांकि, कितने शिशुओं की मौत हुई, इसका ब्यौरा उनके पास नहीं है.
पढ़ें: गोरखपुर: BRD मेडिकल कालेज में 35 और बच्चों की मौत, मृतक बच्चों की संख्या 1304 हुई
डॉ. खरे ने कहा कि जिन शिशुओं की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर दूर-दराज से आए थे. जब तक इन शिशुओं को जिला अस्पताल तक लाया जाता है, तब तक उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आ चुकी होती है, जबकि अस्पताल या संस्थागत प्रसव के शिशुओं को जल्दी और बेहतर उपचार मिल जाता है, जिससे उनकी मौतों की संख्या कम होती है.
पढ़ें: अब बांसवाड़ा के हॉस्पिटल में 51 दिनों में 81 बच्चों की मौत, राजस्थान सरकार करवा रही है जांच
इससे पहले शहडोल जिले में अगस्त माह में एसएनसीयू में भर्ती किए गए शिशुओं में से 36 की मौत का मामला सामने आया था. अब विदिशा की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत सामने आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं