
रविवार को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रविवार को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है.
वार्ड नंबर 12 एस के बूथ पर केवल दो ही वोटर हैं.
दो वोटरों में जमील अहमद और उनकी पत्नी अतीया प्रवीण हैं.
इस वार्ड से भाजपा की उम्मीदवार श्वेता सैनी का कहना है कि लोकतंत्र में जो वोट की कीमत है वह भाजपा से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है, क्योंकि हमारी वाजपेयी जी की सरकार केवल एक वोट से गिर गई थी, तो मेरे लिए एक-एक वोट उतना ही कीमती है जितना मेरे लिए एक-एक बूथ कीमती है. तो एक बूथ पर दो वोट हों या दो हजार वोट हो तो मेरे लिए बूथ उतना महत्वपूर्ण है.
वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार का दावा है कि दिल्ली से दूर होने की वजह से उन दो वोटरों से मुलाकात तो नहीं हो पाई पर फोन पर बात जरूर हुई. भरोसा मिला है कि रविवार को दोनों वोटर दिल्ली में होंगे और वोट करेंगे. कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पा कपूर ने एक-एक वोट की कीमत भी बताई.
राजस्थान में एक वोट से सीपी जोशी अपना चुनाव भी हार गए थे. सीएम बनते बनते रह गए थे. तो ये तो सबको बहुत अच्छे से पता है कि हर वोट कीमती है और जो हमारा 21 नंबर बूथ है उस पर दो वोट हैं. हमलोगों ने उन तक पहुंचने की कोशिश की थी. वे अभी दिल्ली से बाहर हैं. उनसे बात की थी कि वे लोग वोट करने जरूर आएंगे और उस बूथ पर ही 100 प्रतिशत वोटिंग रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं