महाराष्ट्र के बारामती में एक डॉक्टर ने क्लिनिक का दरवाजा खोलने में देरी कर दी जिसके कारण मरीज के रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार बारामती के सांगवी में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर युवराज गायकवाड़ ने दरवाजा देर से खोला. इसलिए कुछ लोगों ने उनके क्लीनिक में घुसकर उनकी और उनके बेटे की पिटाई कर दी. डॉक्टर के मुताबिक वो घर में खाना खा रहे थे, इसलिए दरवाजा खोलने में देरी हुई थी.
कैसे- कैसे लोग...!?
— sunilkumar singh (@sunilcredible) September 11, 2022
बारामती के सांगवी में एक आयुर्वेदिक #Doctor ने देर से दरवाजा खोला तो मरीज के साथ आए लोगों ने डॉक्टर और उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी!
मालेगांव पुलिस #FIR दर्ज कर जांच कर रही है। @ndtvvideos@ndtvindia pic.twitter.com/9deiLBsopZ
वहीं मालेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनके नाम आनंद अनिल संभाजी जगताप, विश्वजीत आनंद जगताप, भूषण आनंद अनिल जगताप और अशोक शंकर जगताप है. पुलिस के मुताबिक युवराज गायकवाड़ डॉक्टर हैं, जिनका सांगवी में साई क्लीनिक नाम का क्लीनिक है और वह वहीं रह रहते भी हैं. गायकवाड़ 6 सितंबर की रात घर में खाना खा रहे थे. तभी किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. क्योंकि उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.
वहीं जब डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो घर के बाहर आनंद उर्फ अनिल जगताप, विश्वजीत जगताप, अशोक जगताप, भूषण जगताप ने गायकवाड़ को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. गायकवाड़ के बेटे ने जब बीच बचाव करना चाहा तो उसे भी पीटा गया. मालेगांव पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये लोग डॉक्टर और उसके बेटे की पिटाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- 5 MPs के खत के बाद कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, आंतरिक चुनाव नियमों में किया बदलाव
VIDEO: दिल्ली: केंद्र सरकार ने MCD में सीटों की संख्या घोषित की, चुनाव की सुगबुगाहट शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं