विज्ञापन

मुंबई : चेंबूर में मेट्रो पिलर का स्टील केज रेजिडेंशियल सोसायटी पर गिरा

यह घटना चेंबूर के सुमन नगर की बताई जा रही है, जहां कंक्रीट स्लैब को सहारा देने वाला स्टील केज सुमन नगर में एक सोसायटी पर गिर गया.

मुंबई : चेंबूर में मेट्रो पिलर का स्टील केज रेजिडेंशियल सोसायटी पर गिरा
मुंबई:

मुंंबई के चेंबूर में मेट्रो (Mumbai Metro) के पिलर का स्टील केज आवासीय सोसायटी पर गिरने की खबर आ रही है. ये घटना सुमन नगर की बताई जा रही है. जहां कंक्रीट स्लैब को सहारा देने वाला स्टील केज सुमन नगर में एक सोसायटी पर गिर गया. यह घटना सायन ट्रॉम्बे रोड की ओर जाने वाली सड़क पर हुई.

बताया जा रहा है कि 20 फीट ऊंचे खंभों की सहायता से स्टील केज खड़ा किया गया था, जो कि सोसायटी के नजदीक था. एक राहत की बात ये है कि अभी तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने खबर नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: