विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

एलफिंस्टन हादसा: रेलवे ने 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया

रेलवे दावा प्राधिकरण, मुंबई ने एलफिंस्टन फुट ओवरब्रिज पर हुए भगदड़ के शिकार 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया.

एलफिंस्टन हादसा: रेलवे ने 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया
फाइल फोटो
मुंबई: रेलवे दावा प्राधिकरण, मुंबई ने एलफिंस्टन फुट ओवरब्रिज पर हुए भगदड़ के शिकार 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि पीड़ितों को बिना किसी विलंब के राशि मिले.रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ आमतौर पर मुआवजा का दावा सुलझने में दो से चार साल का समय लगता है, यह बहुत जल्द सुलझ गया. यह पहली बार है जब दावों के मामले में कोई भी वकील शामिल नहीं हुआ.’’ यह मुआवजा 17 मृत लोगों के परिजनों और 19 घायलों को प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें: मुंबई हादसा: मुफ्त WIFI की वजह से स्टेशनों पर बढ़ती है भीड़, रेलवे घटाएगा दायरा, ऑडिट रिपोर्ट की 5 बातें..

मृतकों के परिजनों को आठ- आठ लाख रुपये, जबकि घायलों को 25 हजार से लेकर आठ लाख रुपये तक मुआवजा दिया गया. गौरतलब है कि मुंबई में परेल-एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी. 

VIDEO: महाराष्ट्र में किसान आंदोलन कितना सफल?
इस पुल को लेकर कई लोगों ने पहले भी शिकायत की थी और इसके जर्जर होने के शिकायत कर चुके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com