पुणे के यवत में सड़क पर आक्रोशित लोग और आगजनी के बाद धू-धू कर जलती बाइक.
- पुणे के यवत में शिवाजी के अपमान और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव फैली.
- यहां 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ की घटना हुई थी.
- पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया है. इस बीच आक्रोशित लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ की.
Pune Yavat Violence: आक्रोश मार्च, बाजार बंद, सड़कों पर लोगों की भीड़, आगजनी और फिर पुलिस की भारी तैनाती... ये कहानी है पुणे के दौंड तालुका के यवत की. यवत में शुक्रवार को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के बाद भारी बवाल मचा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाजार बंद रही. कुछ उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले भी कर दिया. एक आरोपी के घर पर तोड़फोड़ भी की गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आस-पास के कई थानों की पुलिस यवत में तैनात की गई है. जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. हालांकि अंदर-अंदर तनाव अब भी है.
पुणे के दौंड तालुका के यवत में मचे बवाल की पूरी कहानी समझिए
शुक्रवार सुबह पुणे के दौंड तालुका के यवत में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद माहौल बिगड़ा. कहा गया कि यह पोस्ट एक समुदाय विशेष द्वारा किया गया था. उसके पोस्ट ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया. जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद से ही तणावपूर्ण माहौल हो गया.
26 जुलाई को शिवाजी की मूर्ति से हुई थी छेड़छाड़
दरअसल, यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में शनिवार, 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. शिवाजी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का आरोपी एक समुदाय विशेष का व्यक्ति बताया गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद से ही यवत इलाके में तनावपूर्ण माहौल था. शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया.
सोशल मीडिया पोस्ट करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
यवत एसपी नारायण देशमुख ने बताया कि पोस्ट करने वाले सैय्यद नाम के व्यक्ति को यवत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कुछ लिखा गया था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पोस्ट में लिखी बातों का जिक्र नहीं कर रही है.
आरोपी के घर पहुंचकर लोगों ने की तोड़फोड़
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक यवत के सहकार नगर इलाके में रहता है और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सहकार नगर इलाके में पहुंचकर उसके घर में तोड़फोड़ की है. हालांकि पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से आगे की घटना टल गई, लेकिन यवत इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
हिंदू संगठनों ने निकाला था मार्च
बताया गया कि नीलकंठेश्वर मंदिर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के अपमान के बाद यहां बीते कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति थी. कल दौंड तालुका के यवत में हिंदू जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था. भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा विधायक संग्राम जगताप ने इस मोर्चा को संबोधित किया था.
भाजपा विधायक बोले- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
दौंड सहित तालुका के कई गांवों ने इस घटना के विरोध में आज बंद का आह्वान किया गया. पुणे की यवत में तनावपूर्ण माहौल पर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सैयद नाम के एक “जिहादी” ने यवत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनादर करने का घृणित कार्य किया है.
विधायक ने कहा- यूएपीए एक्ट के तहत हो कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पीछे एक बड़ी साजिश है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उनकी तलाशी ली जानी चाहिए और उन पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं