विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

पुणे में लाल बत्ती पर खड़े थे लोग और अचानक गिर गया होर्डिंग, 3 लोगों की मौत, देखें- VIDEO

पुणे में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहं बीच सड़क पर एक विशाल होर्डिंग अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

पुणे में लाल बत्ती पर खड़े थे लोग और अचानक गिर गया होर्डिंग, 3 लोगों की मौत, देखें- VIDEO
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं.
  • पुणे में हुआ दर्दनाक हादसा, होर्डिंग गिरा
  • इसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
  • रेलवे ने दिये जांच के आदेश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान शामराव कसार (70), शामराव धोत्रे (48) और शिवाजी परदेशी (40) के रुप में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि दरअसल क्या हुआ था क्योंकि ऐसा लगता है कि ढांचा हटाते समय कुछ लापरवाही हुई थी. मामले में प्राथमिकि दर्ज की जाएगी. एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि ढांचा हटाते समय सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किये गये थे. दूसरी तरफ, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और अन्य घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दिया है. 
(इनपुट- भाषा से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com