- पुणे में हुआ दर्दनाक हादसा, होर्डिंग गिरा
- इसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
- रेलवे ने दिये जांच के आदेश
I have always feared these huge hordings! And this just gave it more boost.
— Wittyman (@Wittyman6) October 5, 2018
Poor souls lost their lifes and many injured!!
Who is ACCOUNTABLE?@PMCPune #ShivajiNagar #Pune pic.twitter.com/Txt8RerOYL
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान शामराव कसार (70), शामराव धोत्रे (48) और शिवाजी परदेशी (40) के रुप में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि दरअसल क्या हुआ था क्योंकि ऐसा लगता है कि ढांचा हटाते समय कुछ लापरवाही हुई थी. मामले में प्राथमिकि दर्ज की जाएगी. एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि ढांचा हटाते समय सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किये गये थे. दूसरी तरफ, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और अन्य घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दिया है.
(इनपुट- भाषा से भी)
High-level enquiry has been ordered. We have announced an ex-gratia of Rs 5 lakh to kin of deceased,Rs 1 lakh to severely injured&Rs 50,000 for those who sustained minor injuries:Milind Deouskar,DRM on flex that collapsed&claimed 4 lives in Pune's Shivaji Nagar y'day #Maharashtra pic.twitter.com/a8a11SCAg6
— ANI (@ANI) October 5, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं