पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में घोटाले के बाद कथित तौर पर सदमे से अब तक तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी क्रम में एक छठे खाताधारक की भी मौत हो गई है. हालांकि इस मौत के लिए परिजनों ने बैंक को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. मुंबई के उपनगर मुलुंद में हुए 68 वर्षीय केशुमलभाई हिन्दुजा के परिजनों ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुए है.
RBI के बाहर लगा PMC बैंक के खाताधारकों का जमावड़ा, रखी ये मांग
हिंदुजा के परिवार वालों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार शाम को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा ‘‘हम उनकी मौत के लिए बैंक को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहते हैं क्योंकि यह प्राकृतिक कारण से हुई है.''
PMC बैंक से पैसा न मिलने के कारण बायपास सर्जरी नहीं हो सकी, बुजुर्ग की मौत
बता दें पीएमसी बैंक के खाताधारक आंदोलन कर रहे हैं और अपना पैसा निकालने की मांग कर रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक से पैसा निकालने की सीमा तय की हुई है. बुधवार को खाताधारकों ने अल्टीमेटम के बाद आजाद मैदान में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया.
VIDEO: मुंबई के आजाद मैदान पर जुटे PMC खाताधारक