- पीएम मोदी ने मुबंई में एनआईएसएम के नए कैंपस का उद्घाटन किया
- छोटे राजनीतिक फायदे के लिए अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ नहीं
- अर्थव्यवस्था के लिए कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगेे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और सुधारों को आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रहित में कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचायेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी कुछ समय की परेशानी है. पीएम मोदी ने कहा ‘उनकी सरकार और दीर्घकालिक नीतियों को लायेगी जो कि टिकाऊ और मजबूत होंगी.’ इससे उच्च आर्थिक वृद्धि दर को बनाये रखने में मदद मिलेगी. मोदी ने शनिवार को मुंबई में पूंजी बाजार नियामक सेबी के नये शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया. यह संस्थान सेबी के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के तहत काम करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा ‘उनकी सरकार सोची समझी और मजबूत आर्थिक नीतियों पर चलती रहेगी और कोई भी फैसला अल्पकालिक राजनीतिक फायदे के लिये नहीं करेगी.’ मोदी ने स्वीकार किया कि नोटबंदी की वजह से जनता को कुछ समय के लिये परेशानी हुई है, पर उन्होंने कहा कि ‘इससे लंबे समय में फायदा होगा.’
पीएम ने जोर देते हुए कहा कि सरकार को तीन चुनौतियों का सामना करना है. कैपिटल बढ़ाई जाए ताकि उत्पादन में काम आए और बाजार ऐसे होने चाहिए जिससे जरूरी कैपिटल बन सके. उन्होंने कहा कि ज्यादातर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट या तो सरकार फाइनेंस करती है या फिर बैंक फाइनेंस करते हैं. हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने कहा ‘उनकी सरकार सोची समझी और मजबूत आर्थिक नीतियों पर चलती रहेगी और कोई भी फैसला अल्पकालिक राजनीतिक फायदे के लिये नहीं करेगी.’ मोदी ने स्वीकार किया कि नोटबंदी की वजह से जनता को कुछ समय के लिये परेशानी हुई है, पर उन्होंने कहा कि ‘इससे लंबे समय में फायदा होगा.’
पीएम ने जोर देते हुए कहा कि सरकार को तीन चुनौतियों का सामना करना है. कैपिटल बढ़ाई जाए ताकि उत्पादन में काम आए और बाजार ऐसे होने चाहिए जिससे जरूरी कैपिटल बन सके. उन्होंने कहा कि ज्यादातर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट या तो सरकार फाइनेंस करती है या फिर बैंक फाइनेंस करते हैं. हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं