महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की मांग है कि विधानसभा का चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से हो. इस मुद्दे को लेकर राज्य के सभी विपक्षी दलों ने पत्रकार परिषद का आयोजन किया. विपक्षी दलों ने ईवीएम के खिलाफ नौ अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लांग मार्च निकालने की घोषणा की है. नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने "अंग्रेजो भारत छोड़ो" के नारे के साथ क्रांति की शुरुआत की थी. विपक्षी दल उसी दिन आंदोलन करेंगे. वे लांग मार्च कर ''ईवीएम भारत छोड़ो'' का नारा देंगे.
पत्रकार परिषद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति प्रमुख रूप से थी. बालासाहेब थोरात ने कहा कि आज हम सब बैलेट पेपर से मतदान हो, इस मांग को लेकर उपस्थित हैं. लोकसभा परिणाम को लेकर पूरे देश मे चर्चा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम है कि सबकी शंका दूर करे. ऐसे में हम ईवीएम के बजाय फिर से बैलेट पेपर से चुनाव हो, इस मांग का समर्थन करने के लिए इकट्ठे हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं