मुंबई के घाटकोपर के एक मॉल में हुए हादसे में किड्स जोन में स्लाइड कर रही एक बच्ची की मौत हो गई. पंत नगर पुलिस मामले की जांच में में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, साढ़े 3 साल की बच्ची दलीश करण वर्मा माता-पिता के साथ रविवार 30 अक्टूबर को घाटकोपर ईस्ट के निलयोग मॉल आई थी. यह मॉल की पांचवी मंजिल पर किड्स जोन में खेल रही थी, इसी दौरान स्लाइड से नीचे आने के बाद उसे चोट आई. CCTV फुटेज में बच्ची की मां को उसे उठाते हुए देखा जा सकता है. बच्ची उठ भी जाती है लेकिन बाद में उसकी तबीयत खराब हो गई .तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को पहले घाटकोपर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसे मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पंतनगर पुलिस के सीनियर पीआई रविदत्त सावंत ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने मॉल के खिलाफ कोई शिकायत नही की है. इसलिए मामले में एडीआर दर्ज कर जांच चल रही हैं. बच्ची की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है उसकी मौत की सही वजह सामने आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल बच्ची के माता-पिता और मॉल के स्टाफ के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.आगे की जांच जारी है.
* सचिन पायलट का टीम गहलोत पर वार, बोले - नए कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के 'बागी' विधायकों को सज़ा दें
* भगवान की इच्छा थी कि..." : गुजरात के मोरबी पुल हादसे में गिरफ्तार मैनेजर ने कोर्ट से कहा
कार और बाइक में भिड़ंत, छोटा बच्चा और उसके माता-पिता हवा में उछलकर गिरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं